राष्ट्रपति पुतिन के साथ भारत रूस के 23वें शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा हुई. आर्थिक, सांस्कृतिक, ऊर्जा, और रक्षा क्षेत्रों में सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नए कार्यक्रम और समझौते किए गए. कारोबार, व्यापार, और तकनीकी साझेदारी को बढ़ावा देते हुए दोनों देशों ने आने वाले सालों में और अधिक सहयोग की तैयारी की. वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ.