भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को 18 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए बातचीत होगी, जिसके बाद इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 'रक्षा बल हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं,' और ऑपरेशन सिंदूर भी जारी है.