भारत 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की कूटनीतिक मुहिम में जुट गया है, जिसके लिए सात प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों का दौरा कर रहे हैं. एक महत्वपूर्ण संदेश में कहा गया, 'ये बात फैलाइए दट वी वेर नॉट दी अग्रेसेर... वी वेर नॉट दी एसकलटोर,' और 22 अप्रैल की घटना को आस्था व अस्तित्व पर चोट बताते हुए कहा कि जवाब में केवल नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. देखें...