भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी चीज़ों के आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें ड्राई फ्रूट्स, चूना पत्थर और चमड़े का सामान शामिल था. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार अब अप्रत्यक्ष आयात भी बंद कर दिया गया है, इससे पहले सिंधु जल समझौता स्थगित करने, सीमा, एयरस्पेस व बंदरगाह बंद करने और सोशल मीडिया एक्शन जैसे कदम उठाए गए थे.