बांग्लादेश में पिछले अठारह दिनों में छह हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या हो गई है. सरकार सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. चुनाव के करीब बढ़ती हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता से स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, उत्तर प्रदेश में चुनाव की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है जिसमें करीब दो करोड़ नाम कटे हैं. इंदौर में पीने के पानी की स्थिति बेहद चिंताजनक है. गंदा पानी लोगों को बीमार बना रहा है. आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का दावा है लेकिन देश के कई अस्पताल मरीजों को इसकी सुविधा देने से इनकार कर रहे हैं.