Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में वजूखाने के अंदर शिवलिंग मिलने के बाद अब वहां वजू करने पर पाबंदी लगाने की मांग उठने लगी है. ऐसे में अगर आप नहीं जानते तो आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आखिर वजू क्या है और मुस्लिम धर्म में इसे लेकर क्या मान्यताएं हैं. आपकी इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए हमने मुस्लिम विद्वानों से बात की है. जिन्होंने बताया है कि वज़ू अरबी मूल का शब्द है और ये नमाज की तैयारियों का पहला चरण है. मस्जिद में नमाज से पहले मुस्लिम समुदाय का हर शख्स शारीरिक शुद्धता के लिए वजू करता है. इस्लाम धर्म के जानकारों का कहना है कि वजू करने के बाद ही नमाज पढ़ी जा सकती है. देखें वीडियो.
Gyanvapi Masjid Case: Talking about the importance of fountains in a Wazu khana, Muslim side have denied to consider it as Shivling. Watch this video to know what is Waju and how important it is in Islam?