जब गुजरात में शंकरसिंह वाघेला मुख्यमंत्री थे तब उनके कार्यकाल में भी कुछ विधायकों ने बगावत कर दी थी. उन बागी विधायकों को गुजरात से निकालकर कहीं सुरक्षित जगह पर पहुंचाने की कयावद तेज हो गई थी. ये वही समय था जब बागियों को दूसरे राज्य पहुंचाने और रिसॉर्ट पॉलिटिक्स की शुरुआत हुई थी. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.
When Shankersinh Vaghela was the Chief Minister in Gujarat, some MLAs rebelled during his tenure. This was the time when the rebels were sent to other states for the first time and resort politics started. Watch this report.