Gold hallmark को अनिवार्य किए जाने के बाद लोगों के मन में घर पर रखी Jewellery को लेकर दुविधा बढ़ गई है, घर में रखी Jewellery को बेचने से लेकर गोल्ड लोन तक लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि पुरानी बिना हॉलमार्किंग की ज्वेलरी का क्या होगा? इस सवाल पर सरकार ने नियमों को लेकर सफाई जारी की है.