हर तरफ बप्पा के जयकारे गूंज रहे हैं. घर में किसी ने बाल गणेश की प्रतिमा स्थापित की है तो कोई विघ्न हरने वाले गणपति को घर लाया है. लेकिन हर बार की तरह मुंबई के लालबागचा राजा सुर्खियां में सबसे ज्यादा हैं, जहां गणेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.