भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर से लेकर पाकिस्तान के पंजाब और सिंध सूबे तक कई प्रमुख एयरबेस और रेडार स्टेशन ध्वस्त कर दिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हम घर में घुस कर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे'. इस कार्रवाई में नूर खान, सरगोधा, जेकबाबाद और भुलारी जैसे महत्वपूर्ण ठिकाने तबाह हुए.