भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक 'एस्केलेशन लैडर' पर है, जहां कूटनीतिक और आर्थिक कदमों के बाद अब सैन्य तैयारियों का चरण है, जिसमें हवाई जंग और मिसाइल हमलों की आशंका जताई जा रही है. भारत का मानना है कि पाकिस्तान के एस्केलेट करने की कोशिशों के बावजूद, 'एस्कलेशन में भी तो हमारा कंट्रोल है'.