NEET पेपर लीक केस मामले में NTA का रोल सवालों के घेरे में है. इस बीच, EOU एक्शन में दिखी है. EOU ने NEET पेपर लीक मामले में बिहार के पटना में 9 परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा है. इन सभी लोगों को EOU दफ्तर बुलाया गया है. साथ ही उनको सारे सबूत अपने साथ लाने के लिए कहा गया है.