झारखंड से बंगाल तक ईडी द्वारा चालीस से अधिक ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. झारखंड के अठारह और बंगाल के चौबीस स्थानों पर सर्च ऑपरेशन हुए हैं. इस छापेमारी में कैश और सोने के कई सबूत भी मिले हैं. सैकड़ों ईडी अधिकारी समेत कर्मचारी सुबह छह बजे से छापे मार रहे हैं. धनबाद में भी व्यापारियों के सोलह ठिकानों पर रेड हुई है. देखें शतक आजतक.