डॉक्टर शाहीन का जैश ए मोहम्मद से सीधे संपर्क का खुलासा हुआ है। वह जैश की महिला आतंकी ब्रिगेड खड़ी कर रही थी और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को फरीदाबाद में हुई छापेमारी में डॉक्टर शाहीन को गिरफ्तार किया। उसकी कार से हथियार और संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। उसके भाई डॉक्टर परवेज अंसारी को हिरासत में लिया गया है, जो लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं। परवेज के घर से दस्तावेज बरामद हुए हैं और कश्मीर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनकी कार भी सहारनपुर से रजिस्टर्ड पाई गई है, जो फरीदाबाद मॉड्यूल के खुलासे में अहम जगह रखता है। जांच जारी है कि क्या परवेज भी इस मॉड्यूल का हिस्सा था। एटीएस की टीम द्वारा दोनों के आवासों पर छापेमारी की गयी।