पाकिस्तान द्वारा दुष्प्रचार के जवाब में भारत ने तथ्यों को सामने रखा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह ने भुज एयरबेस पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा, "जितनी देर में लोग नाश्ता पानी निपटाते हैं उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा लिया." उन्होंने यह भी कहा कि सेना के शौर्य से देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंक के माथे पर लाल खतरे का निशान है. देखें...