मनमोहन से मोदी सरकार तक देश चलाने में कर्ज ही बड़ा सहारा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि हाल में वित्तमंत्री ने कोरोनाकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 में 39.45 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. साथ ही सरकार ने बताया कि उसकी 1 रुपये की कमाई में 35 पैसा उधारी का है. जबकि, 20 पैसा तो ब्याज का भुगतान करने में खर्च हो जाता है. सरकार ने ये भी बताया कि 15-15 पैसे इनकम टैक्स और कॉर्पोरेशन टैक्स से मिलते हैं. वहीं, जीएसटी से 16 पैसा कमाती है. इस वीडियो में समझें पूरा गणित.