कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फतेहपुर में उस वाल्मीकि परिवार से मुलाकात की, जिनके बेटे हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस नेता शिवाकांत ने बोला कि 'परिवार ने बताया कि 'दबाव में (वीडियो) जारी कराया है...उनको ये है कि राहुल तक मैसेज ना पहुंच जाए' राहुल गांधी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया.