पाकिस्तान में सिखों के सबसे पूजनीय तीर्थस्थलों में से एक करतारपुर साहिब गलियारे को आज से एक बार फिर खोला जा रहा है. साल 2019 में इस गलियारे का उद्घाटन हुआ था, लेकिन कुछ ही महीने बाद कोरोना की वजह से मार्च 2020 में इस बंद कर दिया गया था. एक बार फिर से इसे खोला गया है, लेकिन तीर्थयात्रियों को कोरोना के सख्त नियमों का पालन करना होगा. करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने के बाद अमृतसर और अंबाला से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर के लिए रवाना हुआ. इस बीच करतारपुर कॉरिडोर खुल जाने पर सभी दलों ने खुशी जाहिर की है. वहीं कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा है कि पाकिस्तान से अजमेर के उर्स में आने वालों को भी करतारपुर की तरह ही इजाजत मिलना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Kartarpur Corridor is going to open from today. Devotees will now be able to visit Kartarpur Sahib Gurdwara (Gurdwara Darbar Sahib in kartarpur, Pakistan) once again. But to go here, the covid Protocol (Kartarpur Sahib Corridor COVID Protocols) has to be followed. Senior Congress leader Meem Afzal said Pakistani should also permitted for Ajmer Urs like Kartarpur Corridor. Watch the video for more information.