राजधानी दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है. दिल्ली में मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया. पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. इसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को धूप खिली लेकिन ठंडी हवाएं चलती रहीं। सुबह-शाम हवाओं के कारण लोग ठंडक महसूस कर रहे हैं. बुधवार दोपहर को मौसम साफ रहा.