भारत और चीन के बीच अब तक 16 दौर की वार्ता हो चुकी है और हर वार्ता अब तक असफल साबित होती रही है. दरअसल चीन की मंशा भारत संग गतिरोध दूर करने के नहीं बल्कि उलझाए रखने की है. तभी तो एक बार फिर से चीन के विवादित इलाके में निर्माण कार्य के सबूत देखने को मिल रहा है. एक सैटेलाइट इमेजनरी विशेषज्ञ ने इसका खुलासा किया है कि चीन पैंगोंग त्सो झील में सर्विलांस रेडोम तैयार किया है.