ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश में सियासत एक बार फिर तेज हो गई है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पाकिस्तान ने क्यों कहा कि उनके लोग भारत की संसद में बैठे हैं. यह पोस्ट राहुल गांधी के उस आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने सेना को फ्री हैंड न दिए जाने की बात कही थी.