अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक कश्मीरी युवक पर नमाज़ पढ़ने का आरोप लगा है. सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं कि युवक वहां क्यों गया था और उसकी नीयत क्या थी. यह घटना राम मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर करती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात भी तनावपूर्ण हैं. मतदाता सूची में भारी मत काटने को लेकर सियासी जंग चल रही है.