भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में बैठकों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात में एनएसए डोभाल ने पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन और उससे भारतीय सीमा पर हुए जानमाल के नुकसान पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी.