BSF के जवानों ने कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है कि social media पर उनके photo और video viral हो रहे हैं. दरअसल, बीएसएफ जवानों ने सिर्फ 10 weeks में गजब का body transformation कर दिखाया है. जवानों ने अपने थुलथुले शरीर को 6 pack abs में बदलकर सबको हैरान कर दिया है. BSF Manipur Training Centre ने 2 photos twitter पर पोस्ट की हैं. आइए इस वीडियो में देखते हैं कि जवानों ने कैसे अपने शरीर का कायाकल्प किया?