तेज प्रताप यादव के कथित निष्कासन को उनकी पहली पत्नी ऐश्वर्या रॉय ने परिवार का ड्रामा बताया है. ऐश्वर्या रॉय ने कहा, 'ये लोग सब मिले हुए हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि 12 साल पुराने रिश्ते की जानकारी के बावजूद उनसे तेज प्रताप की शादी कराई गई और उन्हें घरेलू हिंसा का भी सामना करना पड़ा, जिसमें राबड़ी देवी पर भी आरोप शामिल हैं.