राज्यसभा सांसद और आप के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. संजय सिंह को करीब 6 महीने बाद जमानत मिली है. बेटे को जमानत मिलने पर मां राधिका सिंह का कहना है कि मेरा बेटा निर्दोष था, उसने बेईमानी नहीं की थी. बता दें कि जमानती शर्ते निचली अदालत से तय होंगी. देखें वीडियो.