900 का टिकट 4 हजार में... भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच के टिकट ब्लैक करता हुआ पकड़ा गया युवक

5 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टिकट मिले. गुंजन के पास टीम को कुल 16 टिकट मिले. पूछताछ में उसने बताया कि वह इन 900 रुपए वाले टिकट को 4 हजार रुपए में ब्लैक में बेच रहा था. साथ ही बताया कि उसने यह टिकट मुंबई के रहने वाले दो युवकों से ऑनलाइन खरीदे हैं.

Advertisement
साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीसाउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)य कप्तान रोहित शर्मा. (Getty) साउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीसाउथ अफ्रीका की कमान संभाल रहे एडेन मार्करम और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)य कप्तान रोहित शर्मा. (Getty)

राजेश साहा

  • कोलकाता,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

कोलकाता पुलिस ने आईसीसी क्रिक्रेट वर्ल्ड कप मैच टिकट की कालाबाजारी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस को 16 टिकट भी मिले हैं. पुलिसे के मुताबिक, आरोपी टिकट को चार गुनी कीमत पर लोगों को बेचने रहा था. आरोपी का कहना है कि उसने मुंबई में रहने वाले दो लोगों से यह टिकट ऑनलाइन खरीदे थे. पुलिस अब मामले की गहन छानबीन में जुट गई है. 

Advertisement

दरअसल, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस के जासूसी विभाग (Detective Department) के एंटी राउडी सेक्शन ने कालीपाड़ा मुखर्जी रोड के रहने वाले 24 साल के गुंजन चटर्जी को मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट ग्राउंड के पास रोका.

टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 5 नवंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टिकट मिले. गुंजन के पास टीम को कुल 16 टिकट मिले. पूछताछ में उसने बताया कि वह इन 900 रुपए वाले टिकट को 4 हजार रुपए में ब्लैक में बेच रहा था. साथ ही बताया कि उसने यह टिकट मुंबई के रहने वाले दो युवकों से ऑनलाइन खरीदे हैं. 

मुंबई वाले युवकों की तलाश में पुलिस

अब कोलकाता पुलिस आरोपी से मुंबई वाले लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने में लगी हुई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

भारतीय टीम के बाकी मैचों का शेड्यूल

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

यह भी पढ़ें...

India vs South Africa, World Cup: भारत या साउथ अफ्रीका... कौन है ताकतवर? टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी
 
 

साउथ अफ्रीका के बाकी मैचों का शेड्यूल:

1 नवंबर vs न्यूजीलैंड, पुणे

5 नवंबर vs भारत, कोलकाता

10 नवंबर vs अफगानिस्तान, अहमदाबाद

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement