बाथरूम में लड़की ने बच्चे को दिया जन्म, प्रग्नेंसी से अंजान थे हॉस्टल के लोग

केरल में एक लड़की ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया. रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल में महिला के किसी भी अन्य दोस्त को उसकी प्रग्नेंसी की जानकारी नहीं थी और लोगों को इसकी भनक तब लगी जब काफी देर से एक बाथरूम अंदर से बंद पाया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

केरल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोच्चि में एक महिला ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक कोल्लम की रहने वाली 22 साल की महिला यहां एक कंपनी में काम करती है.

उसने रविवार सुबह एक निजी छात्रावास के बाथरूम के अंदर बच्चे को जन्म दिया. यह मामला तब सामने आया जब उसके हॉस्टल के साथियों ने जबरदस्ती दरवाजा खोला क्योंकि वह लंब समय से अंदर बंद थी.

Advertisement

पुलिस ने कहा, 'हॉस्टल अधिकारियों ने हमें सूचित किया, हमने तुरंत उसे और बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. वो दोनों अब सुरक्षित हैं.' पुलिस ने बताया कि उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है और उसका एक करीबी दोस्त भी अस्पताल पहुंच गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल में महिला के साथी उसकी प्रग्नेंसी से अनजान थे. इससे पहले 3 मई को कोच्चि में एक झकझोर देने वाली ऐसी ही घटना सामने आई थी. 23 साल की महिला ने अपनी प्रग्नेंसी छुपाते हुए अपार्टमेंट के बाथरूम में एक बच्चे को जन्म दिया था और फिर उसने नवजात को सामने सड़क पर फेंक दिया था. 

उसका फ्लैट एक पॉश आवासीय इलाके मे था. सफाईकर्मियों ने नवजात को कूड़े में मृत पाया था और इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने बच्चे को जन्म देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement