कौन हैं 1989 बैच के IAS गोविंद मोहन, जिन्हें बनाया गया नया गृह सचिव

गोविंद मोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ और लखनऊ के सेंट फ्रांसिस से की है. उनके पिता यूपी में PWD में चीफ इंजीनियर हैं. मोहन की गिनती उन ईमानदार अधिकारियों में होती है, जो बिना किसी लाइमलाइट में आए काम करने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
जानें कौन हैं नए गृह सचिव गोविंद मोहन (Photo: @MinOfCultureGoI/X) जानें कौन हैं नए गृह सचिव गोविंद मोहन (Photo: @MinOfCultureGoI/X)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

सिक्किम कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी गोविंद मोहन को बुधवार को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है. वह असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे. जिन्हें अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

जानें कौन हैं नए गृह सचिव

गोविंद मोहन ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के सेंट जोसेफ और लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से की है. उनके पिता यूपी में PWD में चीफ इंजीनियर हैं. मोहन की गिनती उन ईमानदार अधिकारियों में होती है, जो बिना किसी लाइमलाइट में आए काम करने के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisement

गोविंद मोहन के करियर पर एक नजर

गोविंद मोहन ने IIM  अहमदाबाद से मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (जुलाई 1986-मार्च 1988) हासिल किया है. इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पढ़ाई की है. गोविंद मोहन ने संस्कृति मंत्रालय में लंबे समय तक काम किया है. उन्हें गृह मंत्रालय में भी काम करने का अनुभव है. साथ ही वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में भी गोविंद मोहन लंबे समय तक काम कर चुके हैं. सिक्किम कैडर के अधिकारी गोविंद मोहन प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर भी रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ संपर्क बनाए रखते हैं और सिक्किम सरकार के विभिन्न प्रस्तावों में तेजी लाते हैं.

कौन हैं अजय भल्ला

असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के अधिकारी अजय कुमार भल्ला को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था. भल्ला को नवंबर 2020 में रिटायर होना था, लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2020 में उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देकर उनका कार्यकाल 22 अगस्त 2021 तक बढ़ा दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 20 लाख रुपये रिश्वत ले रहा था ईडी अफसर, CBI ने रंगे हाथों पकड़ा, ECIR दर्ज

राहुल नवीन बने ईडी डायरेक्टर

केंद्र सरकार ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया है. वह 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. वह अब तक एजेंसी के एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. उन्हें पिछले साल 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल पूरा होने के बाद ईडी का एक्टिंग डायरेक्टर बनाया गया था. 

ईडी के इंचार्ज डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति से पहले राहुल नवीन संजय मिश्रा के साथ काम कर रहे थे. उनके साथ काम करके उन्होंने एजेंसी के संचालन का अनुभव हासिल किया. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राहुल नवीन को ईडी के प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है. मसलन, एक्टिंग डायरेक्टर से उन्हें ईडी चीफ के रूप में प्रमोशन मिला हे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement