मोदी-जिनपिंग मुलाकात और लद्दाख समझौते पर क्या बोले ओवैसी? देखें- VIDEO

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब गलवान में झड़प हुई थी, मैंने उस वक्त भी कहा था कि चीन हमारी जमीन पर घुसकर बैठा है. अगर आज ये समझौता हुआ है, तो इसका मतलब ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 4 साल पहले देश को झूठ कहा था और हम वही बात कह रहे हैं कि चीन घुस कर बैठा है.

Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पेट्रोलिंग पॉइंट्स को लेकर हुए समझौते के बाद आज रूस के कजान में ब्रिक्स समिट से इतर पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई. इसके बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब गलवान में झड़प हुई थी, मैंने उस वक्त भी कहा था कि चीन हमारी जमीन पर घुसकर बैठा है. अगर आज ये समझौता हुआ है, तो इसका मतलब ये है कि पीएम ने 4 साल पहले देश को झूठ कहा था और हम वही बात कह रहे हैं कि चीन घुस कर बैठा है. उन्होंने कहा कि जिस एग्रीमेंट की बात हो रही है, वो न तो आपने देखा न हमने. अगर संसद में सरकार इस मुद्दे को रखेगी तो पता चलेगा.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि अक्टूबर के बाद वहां बर्फवारी शुरू हो जाएगी तो कैसे पता चलेगा कि जिन 25 पॉइंट पर हम पेट्रोलिंग नहीं कर पा रहे थे, क्या उन पर पेट्रोलिंग हो सकेगी. ये तो अप्रैल में ही पता चलेगा. 

AIMIM चीफ ने कहा कि सरकार ने कहा था कि डोकलाम से चीन निकल गया है, लेकिन चीन तो डोकलाम में बैठा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि 2020 से पहले जिन पॉइंट पर हम पेट्रोलिंग करते थे, वहां अब पेट्रोलिंग होगी, इसका मतलब ये है कि चीन 2020 से घुसकर बैठा है, रहा सवाल बफर जोन का, तो हम चीन को बफर जोन कैसे देंगे. जहां हम पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो क्या हम पेट्रोलिंग जोन से पीछे हटकर बफर जोन बनाएंगे. अक्टूबर में बर्फबारी की वजह से वहां कोई नहीं जाएगा. हमारी सेना पिछले 4 साल से वहां बैठी है तो क्या सेना वापस आ जाएगी, इसका जवाब सरकार को देना होगा.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि जब संसद में शीतकालीन सत्र शुरू होगा तो हम ये सवाल उठाएंगे, हालांकि सरकार इस मुद्दे पर बात करना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि अब ये साबित हो चुका है कि चीन घुसकर बैठा था. इसलिए कहा जा रहा है कि देपसांग और डेमचोक में समझौता हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा सवाल है कि क्या अब डी-एस्कलेशन और डीइंडक्शन होगा, क्या हमारी 50 हजार फौज वापस आएगी, क्या 25 पेट्रोलिंग पॉइंट पर हमारी सेना दोबारा पेट्रोलिंग करेगी. उन्होंने कहा कि 4 साल से देश को गुमराह किया जा रहा है, 20 राउंड की बातचीत में क्या हुआ और अब ये समझौता हुआ है ये क्या है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement