पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की वार्षिक शहीद दिवस रैली आयोजित की जा रही है. इस रैली के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजा सकती हैं और पार्टी का रोडमैप अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने रख सकती हैं. बीजेपी नेता दिलिप घोष ने कहा कि 2026 में टीएमसी खुद "शहीद" हो जाएगी.
हर साल 21 जुलाई को TMC शहीद दिवस के रूप में मनाती है. यह दिन साल 1993 की उस घटना की याद में मनाया जाता है, जब ममता बनर्जी के नेतृत्व में कोलकाता में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी. यह रैली पार्टी का सबसे बड़ा वार्षिक राजनीतिक कार्यक्रम माना जाता है.
यह भी पढ़ें: INDIA गुट में ममता बनर्जी ने फिर कराया अहमियत का एहसास, फिर शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई
'शहीद दिवस रैली' के लिए कोलकाता पहुंच रहे टीएमसी कार्यकर्ता
इस रैली में हिस्सा लेने के लिए बीते दिन से ही पूरे राज्य से लोग कोलकाता पहुंच रहे हैं. सोमवार सुबह से ही धर्मतल्ला और कोलकाता की सड़कों पर भारी भीड़ देखी गई. पार्टी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने बताया कि आज करीब 20 लाख लोग इस रैली में हिस्सा लेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस दिन को सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि प्रतिरोध का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, "1993 में 13 लोगों ने लोकतंत्र के लिए जान दी. उनकी हिम्मत ने एक आंदोलन को जन्म दिया जिसने राज्य और देश की दिशा बदल दी."
अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि आज हम यह संकल्प दोहराते हैं कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे. जो भी बंगाल की एकता को तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: J-K: 'शहीद दिवस' पर CM उमर के साथ प्रशासन के व्यवहार पर भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- शर्मनाक और अस्वीकार्य
बीजेपी का सिलीगुड़ी में "उत्तरकन्या अभियान" रैली का ऐलान
बीजेपी ने भी आज के दिन को लेकर सिलीगुड़ी में "उत्तरकन्या अभियान" रैली का ऐलान किया है. इस रैली का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी करेंगे. यह रैली राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के आरोपों को लेकर टीएमसी सरकार को घेरने के मकसद से आयोजित की जा रही है.
बीजेपी नेता दिलिप घोष ने टीएमसी की रैली पर तंज कसते हुए कहा, "अब तक शहीद दिवस मनाया जाता रहा है. लेकिन 2026 में टीएमसी खुद ‘शहीद’ हो जाएगी. यह TMC का अंतिम शहीद दिवस है."
aajtak.in