Rain Alert: इन 2 राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली-UP समेत देशभर का मौसम

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कभी बारिश तो कभी बादलों की आवाजाही बनी हुई है. सोमवार को जमकर बरसात के बाद आज, मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. दिल्ली में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

देश के कई हिस्सों में बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है. शहर के शहर डूबने को तैयार हैं. जगह-जगह गड्ढों और जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कल राजस्थान में अलग-अलग जगह से मौसम के कहर की डरावनी तस्वीरें आई और आज (15 जुलाई) भी यहां भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट का अलर्ट है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement

इन 2 राज्यों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिम मध्य प्रदेश के हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. फिर भारी बारिश की यह प्रणाली धीरे-धीरे राजस्थान के मध्य और पश्चिमी हिस्सों की ओर बढ़ेगी. बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर ओडिशा, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र बारिश हो सकती है.

कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना

बिहार, उत्तर प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, सौराष्ट्र व कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कभी बारिश तो कभी बादलों की आवाजाही बनी हुई है. सोमवार को जमकर बरसात के बाद आज, मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली के लिए बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया है. तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement