Weather Updates: यूपी से तामिलनाडु तक बारिश का अलर्ट, जानें दिल्ली और बिहार के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश  केरल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना है. आइए जानते हैं IMD अपडेट्स.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर तमिलनाडु तक देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव से पिछले कुछ दिनों से जारी उमस में कमी आने के साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, उत्तराखंड के कुछ जिलों में ये बारिश मुसीबत लेकर आई है. बद्रीनाथ हाईवे को बारिश और भूस्खलन के चलते बंद कर दिया गया है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में इन जगहों पर खूब बरसे बादल 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश  केरल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, शेष उत्तर पूर्व भारत, रायलसीमा और पूर्वी गुजरात में कुछ जगहों पर हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.

सड़कें पानी-पानी, लोग घरों में कैद, स्कूल-कॉलेज बंद... लखनऊ में बारिश के बाद का ये मंजर डरा रहा, Video
 

IMD के मुताबिक उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 14 सितंबर तक भारी बारिश  होने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 11 सितंबर को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.वहीं, आज नई दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा. इस दौरान राजधानी में बारिश भी दिख सकती है. दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना है. हालांकि, उमस से राहत मिली रहेगी.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज दिनभर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान साफ रहेगा. 

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुतबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और केरल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, रायलसीमा और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement