पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतर राज्यों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है. IMD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में आज यानी गुरुवार को भारी से बहुत भारी बारिश देखन को मिल सकती है. वहीं, उत्तर भारत के राज्यों के सुदूर इलाकों में आज से 06 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. ओडिशा के सुदूर इलाकों में आज भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 03 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली के इलाकों में आज हल्की बारिश भी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 04 अगस्त से नई दिल्ली में मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं.
दिल्ली में कब होगी बारिश?
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू कश्मीर और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
aajtak.in