Weather Update Today: दिल्ली को लू से राहत, राजधानी समेत इन इलाकों में आज भी बरसेंगे बादल, 4 राज्यों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली में आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी या गरज के साथ तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. आइये जानते हैं, अन्य राज्यों के मौसम का हाल.

Advertisement
New Delhi: Clouds over Raisina Hill, in New Delhi, Wednesday, June 5, 2024. (PTI Photo/Shahbaz Khan)  ( New Delhi: Clouds over Raisina Hill, in New Delhi, Wednesday, June 5, 2024. (PTI Photo/Shahbaz Khan) (

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST

भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर-पश्चिम भारत को अब कुछ राहत मिलने लगी है. हालांकि अभी ये राहत अस्थाई ही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत इसके आसपास के इलाके में कल रात (5 जून) बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ गिरावट देखी गई है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों समेत आसपास के जिलों में कल हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके बाद से मौसम में कुछ नर्मी है.

Advertisement

इसके अलावा उत्तर भारत के अन्य राज्यों के तापमान में भी कुछ कमी देखी जा रही है. कल देशभर में सबसे ज्यादा तापमान यूपी के फतेहपुर में दर्ज किया गया, जो 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि पिछले दिनों तापमान 52 का आंकड़ा पार कर चुका था. लगभग 5 डिग्री की गिरावट को राहत के रूप में देखा जा रहा है लेकिन मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए आज भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

मौसम विभाग ने आज यानी 6 जून को कुछ राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति होने की संभावना है. जबकि दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिच भारत के अन्य राज्यों में आज लू से राहत रहेगी.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी या गरज के साथ तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है. तापमान की बात करें तो आज यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जा सकता है. जो कल के मुकाबले 2 डिग्री कम रहेगा.

Delhi weather update

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन इलाकों में भी बरसेंगे बादल

स्काईमेट के मुताबिक, आज उत्तरी तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

लक्षद्वीप, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, पूर्वोत्तर भारत, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरपूर्वी बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ छींटे, धूल भरी आंधी और छिटपुट बारिश संभव है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement