मार्च की शुरुआत तपाने वाली गर्मी के साथ हुई थी लेकिन अब मैदानी इलाकों में तापमान में कमी देखी गई है. साथ ही कई राज्यों में बारिश का भी अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाके वाले राज्यों के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ का असर कई राज्यों पर देखने को मिल सकता है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बादल के गरजने के साथ बारिश की संभावना जताई है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय जम्मू कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है. वहीं, पश्चिमी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है.
मार्च के महीने में पूरे भारत में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है. दिल्ली में बादल के छाए रहने के भी आसार बन रहे हैं. राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
राजस्थान में बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ का असर कई मैदानी इलाके वाले राज्यों पर पड़ सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक ये पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रभावी हो रहा है और इसके असर से राजस्थान में 18 से 20 मार्च के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के जिलों में आज यानी गुरुवार दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 19-20 मार्च को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर संभाग के उत्तरी भागों में गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है. जबकि हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और उत्तराखंड में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरगढ़ जिले में आने वाले पांच दिनों में गरज के साथ बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है.
aajtak.in