Weather Today: उत्तर पश्चिम भारत में शीतलहर से राहत की उम्मीद, पहाड़ों पर बर्फबारी तो इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 03 जनवरी से शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, अगले 3 दिन में बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में 7 जनवरी से फिर बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है.

Advertisement
weather report weather report

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • दिल्ली में न्यूनतम तापमान 06 डिग्री रहने का अनुमान
  • उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप थमने की उम्मीद

Today Weather Forecast: जनवरी आते ही देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी (Snowfall) और हल्की बारिश (Rain) के चलते उत्तर भारत (North India Weather) के मैदानी इलाकों में कंपाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है. ज़्यादातर राज्यों में दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन भरी ठंड पड़ रही है. हालांकि, आज यानी 03 जनवरी को शीतलहर (Cold Wave) से राहत मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक,3 जनवरी से शीतलहर (Cold Wave) राहत मिलने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में 7 जनवरी के बाद एक बार फिर बर्फीली हवाएं चलेंगी. वहीं 03 से 07 जनवरी के दौरान जम्मू कश्मीर में बारिश होने की संभावना है. जबकि 04 और 05 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओले गिर सकते हैं. 

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान और पश्चिम यूपी में 5 से 7 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 5 जनवरी को मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पहाड़ों पर भी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है. जिससे मैदानी राज्यों में एक बार फिर बर्फीली हवाएं (Cold Wave) चलेंगी. आइए जानते हैं प्रमुख शहरों का आज का मौसम पूर्वानुमान

Advertisement
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 6 21
श्रीनगर 1 7
अहमदाबाद 17 29
भोपाल 11 24
चंडीगढ़ 7 21
देहरादून 6 21
जयपुर 9 20
चुरू 10 22
माउंट आबू 6 19
लखनऊ 7 22
जबलपुर  11 24
जम्मू 7 15
लेह -15 -4
पटना 12 18

दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन हिस्सों में फिर होगी बारिश
स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण 5 जनवरी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. इन क्षेत्रों में 6 जनवरी को बारिश की गतिविधियां अपने चरम पर होंगी. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी गिर सकते हैं. 

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने 5 और 6 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. 

Advertisement

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 24  डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement