Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के अनुसार, आज भी कल की तरह ही मौसम बना रहेगा. ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, हर जगह ही गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं दक्षिण भारत में भी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल और कोंकण गोवा के तटीय क्षेत्रों में भी आज बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.
अगले 3-4 दिनों के मौसम का हाल:
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच गरज के साथ वर्षा और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ भारी बारिश की संभावना है.15 से 17 अप्रैल के बीच मैदानी इलाकों से ऊपर और 15 अप्रैल को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश के आसार हैं. 15 और 16 अप्रैल के बीच पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर आंध-तूफान की संभावना बन रही है.
मैसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हुई गतिविधियों के कारण अगले 4-5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
बैसाखी के दिन ऐसा रहेगा Delhi NCR का तापमान:
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, कल यानी 13 अप्रैल बैसाखी के दिन दिल्ली में तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. अगले दिन 14 अप्रैल तक मौसम की सक्रियता की कोई संभावना नहीं है और दिल्ली एनसीआर में शुष्क और गर्म स्थिति बनी रहेगी. 14 के बाद 15 अप्रैल को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की उम्मीद है जिससे शाम को आंधी की संभावना जताई जा रही है और 16 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 15 से 17 अप्रैल के बीच बारिश, धूलभरी आंधी और गरज की संभावना जताई जा रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में मौसम बदलाव नजर आ सकता है.
जानिए देशभर में आज कहां कैसा रहेगा तापमान:
आकाशवाणी समाचार के अनुसार, मुंबई और चेन्नई में भी हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. मुंबई में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं चेन्नई में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा या गरज के साथ आंधी आने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
श्रीनगर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
अहमदाबाद में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में भी आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
जम्मू में भी बादल छाए रहेंगे. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेह, गिलगित और मुजफ्फराबाद में बादल छाए रहने की संभावना है. लेह में अधिकतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. गिलगित में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा और मुजफ्फराबाद में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
aajtak.in