Weather Forecast Today: कोहरे-ठंड के बीच दिल्ली में बारिश का अनुमान, उत्तराखंड से कश्मीर तक पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट

Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. कोहरे और ठंड के बीच दिल्ली में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे.

Advertisement
Cold Wave in North India, Weather Prediction Cold Wave in North India, Weather Prediction

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में कोहरे और ठंड की मार
  • दिल्ली में 5-6 जनवरी को हो सकती है साल की पहली बारिश

@Indiametdept, Weather Forecast: नए साल के पहले ही हफ्ते में लोग सर्दी से ठिठुर रहे हैं.  उत्तर भारत (North India Weather) के अधिकतर राज्यों में दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्द हवाओं के कारण कंपाने वाली ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 5-6 दिनों में ठिठुरन वाली सर्दी और सताएगी. हालांकि, 03 जनवरी के बाद उत्तर-पश्चिमी भारत में तीव्र शीतलहर (Cold Wave) से मामूली राहत मिलने का अनुमान है. लेकिन, उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) के कारण मौसमी गतिविधियों में बदलाव होगा. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार, 04 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के मजबूत होने पर पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) और हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है. जिससे मैदानी इलाकों के तापमान (Temperature) में भी गिरावट आएगी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के राज्यों में 7 जनवरी के बाद एक बार फिर बर्फीली हवाएं चलेंगी. 

उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ कोहरे की मार
मौसम विभाग के अनुसार, बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. ठंडी हवाओं के बीच दिन की शुरुआत घने कोहरे (Dense Fog) के साथ हो रही है. राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाके सुबह से ही कोहरे की गिरफ्त में हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले सप्ताह के अंत तक तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Advertisement

दिल्ली के मौसम की जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है. कोहरे और ठंड के बीच दिल्ली में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आसमान में आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री तक रह सकता है. जबकि अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (IMD) ने 5 और 6 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. 

यूपी से लेकर पंजाब कर सर्दी का सितम
उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है. जनवरी के महीने की शुरुआत से ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान ठंड से ठिठुर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि अगले कुछ दिन तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है.

मौसम विभाग (Weather Prediction) के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, नॉर्थ राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 5 से 7 जनवरी के दौरान हल्की बारिश (Light Rain)होने की संभावना है. वहीं, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्थानों पर 06 और 07 जनवरी के दौरान मौसम (Mausam) बदलने की संभावना है. 

7 जनवरी के बाद और बढ़ेगी ठंड
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 5 से 7 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. इस दौरान पहाड़ों पर भी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है. जिससे मैदानी राज्यों में एक बार फिर बर्फीली हवाएं (Cold Wave) चलेंगी. ऐसे में कड़ाके की ठंड और बढ़ने के आसार हैं. 

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

3 जनवरी तक चलेगी शीतलहर
IMD ने उत्तर-पश्चिम भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर (Cold Wave) से भीषण शीतलहर चलने का अनुमान जताया है. मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में शीतलहर की प्रकोप जारी है. उत्तरी हवा चलने से ठिठुरन का अहसास ज्यादा हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी कोहरा छाने के साथ ठिठुराने वाली सर्दी का दौर जारी रहेगा.

कश्मीर में हल्की-बर्फबारी का अनुमान
कश्मीर के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान नीचे जाने के साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिन में तापमान में और गिरावट होने का अनुमान जताया है. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के अन्य मौसम स्टेशनों में रात न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement