दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आई है. हालांकि अब भी ये सामान्य से ऊपर बना हुआ है. 

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आई
  • 12 मार्च को भी आंधी और बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आई है. हालांकि अब भी यह सामान्य से ऊपर बना हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में बारिश की खबर है. मौसम विभाग के अनुसार,  राहत थोड़े समय के लिए है. 12 मार्च को भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी, जबकि हालांकि वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) खराब श्रेणी में रही. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूर्वाह्न नौ बजे यहां का एक्यूआई 250 दर्ज किया गया था.

Advertisement

बता दें कि हाल के दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड और कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे. जबकि 12 मार्च को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

स्काईमेट के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस समय जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे भागों के ऊपर है. जिससे अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. जबकि पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement