सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में कारोबारी और आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन हेड विजय नायर को सोमवार को जमानत दे दी.
कोर्ट ने लंबे समय तक जेल में रहने और ट्रायल में देरी को कारण बताते हुए उन्हें राहत दी है. वह लगभग 23 महीने तक जेल में रहे. बता दें कि विजय नायर उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें शराब घोटाले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने नायर को मनीष सिसोदिया का करीबी बताया था.
कौन है ये विजय नायर?
विजय नायर कुछ साल तक आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन प्रभारी रहा है. वो एंटरटेनमेंट जगत का जाना-माना नाम है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नायर ने इंडी बैंड्स (Indie bands) के लिए मैनेजमेंट कंपनी OML शुरू की थी. बाद में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी और लाइव म्यूजिक शो पर फोकस किया. OML यानी ओनली मच लाउडर. ये एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी है. विजय नायर इसका सीईओ और डायरेक्टर भी रहा है.
कई कंपनियों से जुड़ा था विजय नायर
ओनली मच लाउडर के अलावा विजय नायर और भी कई कंपनियों से जुड़ा हुआ था. इनमें बेबलफीश और मदरस्वेयर जैसी कंपनियां शामिल हैं. इनके अलावा वो वीयरडएस कॉमेडी, मोटरमाउथ राइटर्स और रेबेलियन मैनेजमेंट जैसी ऑनलाइन गेमिंग, बेटिंग और कॉमेडी शो की कंपनियों से भी जुड़ा रहा है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 तक विजय नायर लगभग 1 करोड़ डॉलर का साम्राज्य संभालता था. नायर फॉर्च्यून इंडिया की '40 अंडर 40' लिस्ट में भी आ चुका है.
विजय नायर पर क्या हैं आरोप?
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, मनीष सिसोदिया के सहयोगी अर्जुन पांडे ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू से 2 से 4 करोड़ रुपये लिए थे. ये रकम विजय नायर की ओर से अर्जुन पांडे ने ली थी. बाद में नायर ने ये रकम कथित रूप से शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए सरकारी अफसरों को दी थी. इतना ही नहीं, ये भी आरोप है कि विजय नायर ने कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत 'साउथ ग्रुप' से ली थी. साउथ ग्रुप ने ये रिश्वत आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए उसे दी थी.
आरोप ये भी हैं कि एक बार विजय नायर ने वीडियो कॉल के जरिए केजरीवाल और गिरफ्तार आरोपी समीर महेंद्रू में बात भी करवाई थी. इस दौरान केजरीवाल ने समीर से कहा था कि विजय उनका आदमी है और उन्हें उसपर भरोसा करना चाहिए.
दिसंबर 2022 में ईडी ने शराब घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें ईडी ने विजय नायर को सीएम अरविंद केजरीवाल का 'बेहद करीबी' बताया था. उसी साल आरोपी अमित अरोड़ा की रिमांड कॉपी में ईडी ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के लिए विजय नायर और दूसरे लोगों को 'साउथ ग्रुप' ने 100 करोड़ की रिश्वत दी थी.
अनीषा माथुर