शहीद भगत सिंह के प्रेरणा स्रोत रहे स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इत्यादि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मोदी का पंजाब केसरी को नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाला लाजपत राय को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा, ‘महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन.’
नायडू, राजनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि
उपराषट्रपति वेंकैया नायडू ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रखर स्वाधीनता सेनानी, राष्ट्रवादी और शिक्षाविद् बताया. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया. उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा.’
अमरिंदर सिंह ने किया पंजाब केसरी को याद
लाला लाजपत राय की जयंती पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट कर पूरी सरकार की ओर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी उन्हें याद किया.
लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था. भारत के स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. वह आजादी की लड़ाई के प्रमुख नायक ‘लाल-बाल-पाल’ में से एक थे.
aajtak.in