बंगाल: वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होगी मोदी-ममता दोनों की तस्वीर, सरकार ने निकाला ये समाधान

बंगाल प्रशासक मंडल के अध्यक्ष फिरहाद हाकिम केएमसी ने स्पष्ट किया है कि केंद्र द्वारा मुफ्त में दी गई वैक्सीनों के सर्टिफिकेट पर PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर आएगी और राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीनों के सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी तस्वीरें आएगी. राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीन पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी पर ही मिलेंगी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM की तस्वीर पर बढ़ी रार
  • बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर CM का फोटो आएगा
  • बंगाल सरकार ने दिया है स्पष्टीकरण
  • केवल राज्य सरकार द्वारा खरीदी वैक्सीनों पर आएगा फोटो

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों को मिलने वाले फोटो पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो आता है. लेकिन कई राज्य सरकारों और केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी PM मोदी के फोटो पर आपत्ति जताई है और इसे असंवेदनशीलता कहते हुए आपदा में प्रचार करार दिया है.

PM मोदी की तस्वीर पर रार तब और बढ़ गई है जबकि ममता बनर्जी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि बंगाल में 18-45 की उम्र के लोगों को वैक्सीन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर CM ममता बनर्जी की फोटो आएगी. इस घोषणा के बाद से ही भाजपा द्वारा बंगाल सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है. भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान बताते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. लेकिन अब इस मामले पर बंगाल सरकार की तरफ से सफाई आ गई है.

Advertisement

बंगाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि CM ममता बनर्जी की तस्वीर उन्हीं वैक्सीन सर्टिफिकेट पर लगाई जाएगी जिनकी खरीद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. यानी बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर दो तस्वीरें होंगी, जिन वैक्सीनों की खरीद केंद्र सरकार द्वारा की गई है उन पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो आएगा, जबकि जिन वैक्सीनों की खरीद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी उस पर CM ममता बनर्जी की तस्वीर आएगी.

देश को 12 से 17 आयुवर्ग के लिए चाहिए वैक्सीन की 26 करोड़ डोज, ट्रायल जारी

प्रशासक मंडल के अध्यक्ष फिरहाद हाकिम केएमसी ने बताया है कि केंद्र द्वारा मुफ्त में दी गई वैक्सीनों के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर आएगी और राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीनों के सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी तस्वीरें आएगी. राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीन पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी पर ही मिलेंगी. फिरहाद हाकिम ने आगे बताया है कि सभी रजिस्ट्रेशन COWIN के माध्यम से ही होंगे..

Advertisement

सुबह ही ममता बनर्जी सरकार ने फैसला लिया था कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में जिन 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्हें जो सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं, उन पर सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर आएगी न कि PM नरेंद्र मोदी की. लेकिन इस स्पष्टीकरण के बाद अब साफ़ है कि बंगाल में दो तरह के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, एक पर PM मोदी की तस्वीर होगी, एक पर CM ममता बनर्जी की.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement