MP के जल संकट को दूर करने के लिए पानी देगा यूपी, CM योगी ने जमरार बांध से पानी छोड़ने का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुरोध के बाद यूपी ने टीकमगढ़ को पीने का पानी उपलब्ध कराया है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में गंभीर जल संकट को दूर करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमरार बांध से पीने के पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया है.

Advertisement
MP का जल संकट दूर करेगा यूपी MP का जल संकट दूर करेगा यूपी

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में पानी की कमी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 0.72 एमसीएम पानी की आपूर्ति का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के जल संकट को दूर करने के लिए जमरार बांध से पानी छोड़ने का ऐलान किया है.

सीएम यादव ने पत्र लिखकर मांगी मदद

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुरोध के बाद यूपी ने टीकमगढ़ को पीने का पानी उपलब्ध कराया है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में गंभीर जल संकट को दूर करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जमरार बांध से पीने के पानी की सप्लाई करने का निर्देश दिया है.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की ओर से सीएम योगी को पत्र लिखकर सहायता मांगने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है. सीएम यादव के अनुरोध का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 1973 में बने जामनी बांध और निर्माणाधीन भौराट बांध ने जामनी नदी के जल प्रवाह में कोई बाधा नहीं डाली है. 

0.72 एमसीएम पानी उपलब्ध कराएगा यूपी

उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ में गंभीर जल संकट बारीघाट स्टॉप डैम की सीमित भंडारण क्षमता के कारण पैदा हुआ है, जिसमें केवल 1 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी है. टीकमगढ़ के निवासियों के लिए पेयजल संकट को देखते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2024 में जमरार बांध से 0.72 एमसीएम पानी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. राज्य सरकार इस निर्णय को लागू करने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

दिल्ली को पानी नहीं देगा हिमाचल प्रदेश

वहीं जल संकट से जूझ रही दिल्ली की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कहा है कि उनके पास दिल्ली को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है. हिमाचल सरकार का कहना है कि उनके पास 136 क्यूसेक अतिरिक्त पानी नहीं है. इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली सरकार को पानी सप्लाई के लिए अपर यमुना रिवर बोर्ड जाने का निर्देश दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement