राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय नजर आने लगा है. मंदिर के उद्घाटन वाले दिन देशभर में लोग जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दिल्ली के खान मार्केट में श्रद्धा के रंग में रंगे नजर आए. राजधानी दिल्ली के खान मार्केट पहुंचे केंद्रीय मंत्री यहां अपने साथियों के साथ मंजीरा बजाते और भजन गाते हुए नजर दिखे.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल खान मार्केट में स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंदिर की सफाई करने की अपील का पालन करते हुए मंदिर में साफ-सफाई की. केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के फर्श पर झाड़ू-पोछा लगाया तो वहीं मंदिर के गेट को गीले कपड़े से साफ किया.
PM मोदी ने खुद की थी मंदिर की सफाई
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिरों की साफ-सफाई करने की अपील की थी. पीएम मोदी ने यह अपील 12 जनवरी को नासिक में गोदावरी के किनारे स्थित श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना कर की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-सफाई का महत्व बताते हुए मंदिर परिसर में बाल्टी और पोछा लेकर सफाई अभियान भी चलाया था.
महाराष्ट्र CM ने कलेक्टरों को दिया खास निर्देश
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मंदिरों की साज-सज्जा करने के निर्देश दे चुके हैं. सीएम शिंदे ने सभी कलेक्टरों से कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का अभिषेक होना है. इसलिए भगवान के अभिषेक से पहले राज्य के मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाएं. सीएम ने अपने आदेश में हिदायत दी थी कि एक सप्ताह के अंदर बदलाव दिखाई भी देना चाहिए.
aajtak.in