पश्चिम बंगाल में नकली पासपोर्ट बनाकर बांग्लादेशियों को देने वाला गिरफ्तार, वसूलता था दो लाख रुपये

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने नकली पासपोर्ट बनाकर बांग्लादेशियों को देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. नकली पासपोर्ट के लिए आरोपी उनसे दो-दो लाख रुपये वसूलता था. आरोपी दीपक मंडल को दक्षिण 24 परगना जिले के कोस्टल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है. उसके पास से कुल 34 फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 15 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने रविवार को फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनाने और बांग्लादेशी नागरिकों को इसमें मदद करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान समरेश बिस्वास और दीपक मंडल के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, समरेश बिस्वास को उत्तर 24 परगना के बारासात से गिरफ्तार किया गया है जबकि दीपक मंडल को दक्षिण 24 परगना जिले के कोस्टल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है, दोनों के पास से कुल 34 फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट बनाकर देने में शामिल था और इसके लिए प्रत्येक पासपोर्ट के बदले दो लाख रुपये तक वसूलता था.

2-2 लाख रुपये में बना रहा था नकली पासपोर्ट

समरेश इससे पहले भी एक अन्य फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने समरेश के बेटे राणा को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जब अदालत में पेश किया गया, तो उन्हें 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह के साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं. फर्जी दस्तावेज बनाने और उनकी सहायता से बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश दिलाने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस ने इस नेटवर्क को तोड़ने और इसके पीछे के मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है.

Advertisement

यह कार्रवाई भारत की सुरक्षा और वैध दस्तावेजों की साख को बनाए रखने के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement