त्रिपुरा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्ता में वापसी की थी. कम्युनिस्ट पार्टियों के गढ़ रहे इस राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने वाली बीजेपी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आरोप है कि विधायक विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी चेयर पर बैठकर मोबाइल फोन में पोर्न देख रहे थे.
वायरल वीडियो त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान आज (30 मार्च) का ही बताया जा रहा है. वीडियो में त्रिपुरा की बागबासा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक जादब लाल नाथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल फोन में वीडियो देख रहे हैं.
जादब लाल नाथ मोबाइल फोन में वीडियो देखते कैमरे में कैद हो गए. बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में कार्यवाही के दौरान पोर्न वीडियो देखने का आरोप लग रहा है. जादब लाल नाथ का ये वीडियो 30 मार्च की कार्यवाही के दौरान का ही बताया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बागबासा से विधायक हैं जादब लाल नाथ
जादब लाल नाथ ने सीपीएम के सबसे मजबूत किलों में गिने जाने वाले बागबासा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत का परचम लहराया था. बागबासा विधानसभा सीट पर 2018 के चुनाव में भी बीजेपी नहीं जीत सकी थी. 2018 के चुनाव में सीपीएम की बिजिता नाथ ने बीजेपी के प्रदीप कुमार नाथ को 270 वोट से हरा दिया था. 2023 के चुनाव में बीजेपी ने जादब लाल नाथ पर दांव लगाया था.
बीजेपी के जादव लाल नाथ ने बागबासा में सीपीएम की बिजिता नाथ का विजय रथ रोक दिया था. जादब लाल नाथ ने सीपीएम की सीटिंग विधायक बिजिता नाथ को 1400 वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया था. तृणमूल कांग्रेस के बिमल नाथ तीसरे और टिपरा मोथा की कल्पना सिन्हा चौथे स्थान पर रही थीं.
(नॉर्थ ईस्ट ब्यूरो)
aajtak.in