IMD Monsoon Rain Updates, Weather Forecast: भारी बारिश से दिल्ली से मुंबई तक लोग परेशान हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (Weather forecast today) ने महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट (Red alert in Mumbai) जारी किया है, जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली (Heavy rain in Delhi) और उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है. राजस्थान के कुछ जिलों में भी छुटपुट स्थानों पर मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rain Updates) होने का अनुमान है. आइए जानते हैं देश भर के मौसम का अपडेट...
मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों में आज शाम 4 बजे तक तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में 21-22 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. शेष भागों में मौसम लगभग शुष्क रहने का अनुमान है. अगले दो दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं राज्य के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी.
मुंबई के चेम्बुर इलाके में जल जमाव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के ज्यादातर इलाकों में वर्षा हुई. राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार को भी दोपहर बाद तेज बारिश हुई. इससे मौसम सुहावना हो गया. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है.
मुंबई में सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है.
राष्ट्रीय राजधानी में काफी विलंब के बाद 12 जुलाई को मानसून पहुंचा था और शहर में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. तभी से, शहर में लगभग हर दिन बारिश हो रही है. हालांकि, दिल्ली में मानसून ने अभी झलक ही दिखाई है कि यहां की बदइंतजामी तैरने लगी है. जगह-जगह पानी भरा हुआ है. कुछ जगहों पर तो लोग घुटने भर पानी के भीतर जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गोवा, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में लोग जान पर खेलकर नदी पार करने पर मजबूर हैं.
लैंड स्लाइड होने के कारण गंगोत्री नेशनल हाइवे बंद हो गया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हाइवे अवरुद्ध हो गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में खुर्जा, पहासू, गभाना, खैर, फिरोजाबाद, हाथरस, इगलास, अलीगढ़, टूंडला, आगरा, जलेसर, अतरौली, बुलंदशहर, बिजनौर शामिल हैं.
मुंबई में आज से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में आज बादल छाए रहने के साथ तेज बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है. अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है. इन जिलों में बुधवार और बृहस्पतिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने कहा कि बेहद भारी बारिश का अर्थ है कि उक्त स्थानों पर 24 घंटे में 204.5 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो सकती है. विभाग के अनुसार, राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्रों में शुक्रवार तक हल्की बारिश हो सकती है.