तृणमूल कांग्रेस (TMC) छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने उन पर उस समय हमला किया जब उनकी टीम 28 अगस्त को टीएमसी की छात्र शाखा की नींव रखने की तैयारी कर रही थी.
तृणमूल छात्र परिषद के उपाध्यक्ष सुदीप राहा ने ट्विटर पर कहा, 'त्रिपुरा में तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी की ओर से उस समय हमला किया गया जब वे 28 अगस्त को पार्टी के स्थापना दिवस की तैयारी कर रहे थे. यह हमला दिखाता है कि हमारे छात्रों की ताकत उनकी फासिस्ट बीजेपी सरकार को अस्थिर करने के लिए पर्याप्त है.'
कुछ दिन पहले, टीएमसी के डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी के काफिले पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला की यात्रा पर कथित तौर पर हमला किया गया था. तृणमूल नेता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी ओर से बीजेपी पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, "त्रिपुरा में बीजेपी शासन में लोकतंत्र. राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए (मुख्यमंत्री) बिप्लब देब को बधाई."
इसे भी क्लिक करें --- कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर पर तिरंगे के ऊपर BJP का झंडा, कांग्रेस-TMC ने जताई आपत्ति
वीडियो में बीजेपी का झंडे लिए कुछ लोग अभिषेक बनर्जी के काफिले पर लाठियों से हमला करते नजर आए. अभिषेक बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं, तब वह त्रिपुरा के दौरे पर थे, जहां पार्टी एक बड़े समर्थन का दावा करती है. त्रिपुरा में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इंद्रजीत कुंडू