ओडिशा के नेशनल पार्क में वन्यजीवों का शिकार करने पहुंचे थे तीन शिकारी, वन टीम ने किया अरेस्ट, देसी बंदूकें बरामद

ओडिशा के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में शिकार की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. उनके पास से देसी बंदूकें बरामद की गई हैं. यह पार्क दुर्लभ वन्यजीवों और जैवविविधता के लिए जाना जाता है, जहां किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि को बेहद गंभीरता से लिया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई.

Advertisement
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. (Representational image) आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. (Representational image)

aajtak.in

  • बारीपदा,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

ओडिशा के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में शिकार की तैयारी कर रहे तीन शिकारियों को वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन देसी बंदूकें भी बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई, जब वन विभाग की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में जानवरों का शिकार करने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मयूरभंज जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ के बाद उन्हें मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें: हिमालयन आइबेक्स को शिकारियों ने मारी गोली, ऐसे बची जान... लद्दाख में चार शिकारी गिरफ्तार

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सिमिलिपाल नेशनल पार्क जैवविविधता के लिहाज से बेहद संवेदनशील और संरक्षित क्षेत्र है. यहां बाघ, हाथी, दुर्लभ प्रजातियों के हिरण और पक्षियों समेत सैकड़ों प्रकार के वन्य जीव रहते हैं. ऐसे में अवैध शिकार की किसी भी कोशिश को गंभीरता से लिया जाता है.

वन अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की गतिविधियों पर कुछ समय से नजर रखी जा रही थी. जैसे ही यह पुष्टि हुई कि वे जंगल में शिकार के इरादे से प्रवेश करने वाले हैं, तुरंत एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई. वन विभाग अब यह पता लगाने में जुटा है कि क्या इन शिकारियों के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है. इस बात की भी जांच हो रही है कि उन्होंने पहले भी कहीं और शिकार किया है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement